आज मिशन मोदी राष्ट्रीय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय ठाकुर जी अपने दक्षिण भारत के प्रवास के दौरान महाराष्ट्र , तेलंगाना के बाद आज तमिलनाडु के कांचीपुरम में पहुंचे उनका मिशन मोदी राष्ट्रीय संघ के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद वह उदासीन बाबाजी मठ के मठाधीश SWAMI KARSHNI ANUBHAVANAND जी और मठ में रह रहे साधु-संतों से तमिल बाबा जी से मिले उनका आशीर्वाद लिया उसके बाद मठ में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ भी मिले साथ ही कांचीपुरम के Municipal Commissioner से मिले बाद में मठाधीश SWAMI KARSHNI ANUBHAVANAND धार्मिक यात्रा में हिस्सा लिया और लोगों को अनदान किया