आज 21-03-2023 मुझे अरुणाचल में विश्व विख्यात तपोस्थली भूमि परशुराम कुंड के 95 वर्षीय गुरु महाराज जी के दर्शन करने का और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यहां यहां से अरुणाचल प्रदेश मे मिशन मोदी राष्ट्रीय संघ की शुरुआत की, परशुराम कुंड हिन्दू धर्म के लोगो का एक पवित्र तीर्थस्थल है। यह परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में आता है। यह कुंड परशुराम ऋषि को समर्पित है परशुराम कुंड को भगवान कोठार जी के नाम से भी जाना जाता है